HCPG: रंग लाया छात्रों का आंदोलन, 20 मार्च तक हो सकते हैं छात्रसंघ चुनाव

by Admin
0 comment

हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रों का आंदोलन रंग लाया है. महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार, 20 मार्च तक छात्रसंघ चुनाव कराए जा सकते हैं.
विरोध प्रदर्शनों के बीच महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० रजनीश कुंवर व मुख्य चुनवा अधिकारी प्रो० अशोक कुमार सिंह बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि इस समय छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं. इस संबंध में महाविद्यालय प्रबंधन की प्रशासन से बात पहले ही हो चुकी है. संसाधनों की कमी के कारण चुनाव अभी नहीं कराया जा सकता है. प्रशासन ने कहा है कि चुनाव 20 मार्च तक ही संभव हो सकेगा. शहर में इस समय ज्यादा वीवीआईपी व वीआईपी आने के कारण फ़ोर्स की कमी है. ऐसे में छात्रों का चुनाव को लेकर जिद्दी रवैया अपनाना उचित नहीं है.

न माने छात्र नेता तो होगी कड़ी कार्यवाही

कभी अर्धनग्न प्रदर्शन और कभी बेवजह हंगामा खड़ा करना छात्रों को शोभा नहीं देता. ये सभी कानून-व्यवस्था के खिलाफ हैं. यदि अब भी छात्रनेता नहीं मानेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कॉलेज में लड़कियां भी पढ़ती हैं. यहां रोज धरना के बहाने अराजक तत्वों का भी जमावड़ा लगता है. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि छात्र यह रवैया छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान दें. चुनाव की तारीख समय से घोषित कर दी जाएगी.

Also Read: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन का फूंका शव

कई दिनों से छात्र आंदोलनरत

बता दें कि चुनाव की तारीखों को लेकर छात्र कई दिनों से आंदोलनरत हैं. बीते तीन दिनों से छात्रों का आंदोलन उग्र हो चला है. पहले दिन जहां छात्रों ने ढोल और थाली बजाकर महाविद्यालय प्रशासन तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश की, वहीँ दूसरे दिन मंगलवार को उन्होंने अर्धनग्न होकर भिक्षाटन किया. आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन की अर्थी निकाली व शव फूंका. छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन को सांकेतिक रूप से मृत घोषित किया.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.