मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज (HCPG) में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग तेज हो गई है। ऐसे में पिछले कई दिनों से चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शनरत तीन छात्रों की शनिवार को हालत नाजुक हो गई। जिसके बाद धरनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में तीनों छात्रों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भर्ती कराए गए छात्रों में रवि कुमार (20वर्ष), आनंद मौर्य (23वर्ष) व राहुल सिंह (22वर्ष) है।


Also Read:
HCPG: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन का फूंका शव
HCPG: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने छात्रों में आक्रोश, थाली और ढोल लेकर अनोखा प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के छात्र पिछले एक महीने से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं। जिसके लिए वे लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बीते दिनों छात्रनेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। वहीँ उन्होंने प्रतीकात्मक रूप खुद के मुंडन तक करा लिए। छात्रों का कहना है कि प्रदर्शन के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांग को अनदेखा कर रहा है। जिसके बाद छात्रों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया।