प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 13 जनवरी को वाराणसी के रविदास घाट से दुनिया के सबसे लम्बे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ (Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया। यह क्रूज 2500 किलोमीटर का सफर तय कर गुवाहटी पहुंच गया है। साथ ही इस क्रूज ने सबसे लंबी क्रूज यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाए, इसके लिए अब क्रूज प्रबंधन की ओर से जल्द ही जरूरी कागजी कार्रवाई की जाएगी।


गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise) के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि बीते 40 दिनों का सफर शानदार रहा और स्विटजरलैंड के टूरिस्ट को हिंदुस्तान के विविध रंग देखने को मिले। मंगलवार को सभी स्विस टूरिस्ट गुवाहाटी स्थित कामख्या देवी मंदिर जाएंगे। इसके बाद असम के तेजपुर और फिर काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे। क्रूज 51 दिन की यात्रा पूरी कर बोगीवील (डिब्रूगढ़) पहुंचेगा।


जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 13 जनवरी को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) को डिब्रूगढ़ तक की 3200 किलोमीटर लंबी जल यात्रा के लिए रवाना किया था।