- जी-20 की थीम पर सजाए जाएंगे मार्गों में पड़ने वाले मकान-प्रतिष्ठान
- मेहमान देशों के महापुरुषों, वास्तुशिल्प की चित्रकारी से सजाया जाएगा शहर-ए-बनारस
- काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
वाराणसी. शहर में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशल शिल्पी की तरह वाराणसी को तराश कर दुनिया में काशी के विकास मॉडल को पेश किया है. अब इसी काशी में जी-20 की बैठकें प्रस्तावित हैं. वाराणसी में आपको जी-20 देशों की झलक देखने को मिलेगी. वसुधैव कुटुंबकम् की सोच को काशी की धरती पर उतारा जाएगा. रीजनल, नेशनल और इंटरनेशनल थीम पर काशी के प्रमुख मार्गों पर चित्रकारी दिखेगी. काशी में सड़क से लेकर इमारतों और घाटों तक रोशनी, रंग-रोगन के साथ ही चित्रकारी की जाएगी. जनसहभागिता के साथ शहर का सौंदर्यीकरण चुनिंदा मार्गों पर भी किया जाएगा.


G-20 की 6 बैठकें वाराणसी में आयोजित
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जी-20 की 6 बैठकें प्रस्तावित हैं. इसको देखते हुए काशी में सड़क से लेकर इमारतों तक का रंगों को खास थीम के साथ सजाया-संवारा जाएगा. दीवारों पर जी-20 आधारित चित्रकारी की जाएगी. इसकी रुपरेखा कई विभाग मिल कर बना रहे हैं. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि मार्गों पर पड़ने वाले घरों, प्रतिष्ठानों को थीम पर आधारित रंगों से रंगा जाएगा. चित्रकारी की रूपरेखा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी. जी-20 देशों के वास्तुशिल्प, उन देशों की महान हस्तियों, प्रमुख राजनयिक, संत, गुरु, यूथ आइकॉन, विभूतियों के अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम, भगवान बुद्ध और नेचर आधारित चित्रकारी होगी.
आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संजोये हुए काशी, जी 20 सम्मेलन के तहत यहां आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत अपने अंदाज में करने के लिए तैयार हो रही. इससे काशी का हर रंग विदेशी मेहमानों के दिल में उतर जाएगा. जी-20 के माध्यम से काशी की सतरंगी आभा पूरी दुनिया में बिखेरने के लिए तैयारियां तेज गति से चल रही हैं.