अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है, जो काम में तो मदद करती है. इसी के साथ ही अंग्रेजी बोलने पर लोगों पर इम्प्रेशन भी बढ़िया पड़ता है. हालांकि आज के समय में कुछ लोग इससे दूर भागते हैं और इसे कठिन मानते हैं. परन्तु यह भाषा इतनी भी कठिन नहीं है जितना लोग इसे समझते हैं. बस थोड़ी सी लगन से मेहनत कर दी जाए तो यह भाषा अत्यंत सहजता से सीखी जा सकती है. आज हम आपको अंग्रेजी से रिलेटेड कुछ टिप्स बताने जा रहे जिसे अपनाकर आप आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं-
मूवी देखें और गाना सुनें
अंग्रेजी सिखने के लिए यह ज़रूरी नहीं कि आप उसे केवल किताबों तक ही सिमित रखें. प्रॉपर तरीके से अंग्रेजी सिखने के लिए आप हॉलीवुड मूवी देखें और अंग्रेजी गाने भी सुने. इसी के साथ ही डेली अंग्रेजी मैगज़ीन भी पढ़ें.
गलतियां कॉन्फिडेंस कर सकती हैं कम
शुरू में अंग्रेजी बोलने में काफी प्रॉब्लम हो सकती है. इसलिए इन गलतियों पर ज्यादा ध्यान न दें. ये आपका कॉन्फिडेंस कम कर सकती हैं. गलतियों से कभी भी घबराएं नहीं.


प्रैक्टिस ज़रूरी
अंग्रेजी प्रॉपर बोलने के लिए प्रैक्टिस बहुत ज़रूरी है. अंग्रेजी बोलने के लिए वर्ड्स का प्रोनाउनसिएशन बहुत ज़रूरी है. वर्ड्स को बार बार बोलने से आपकी हैबिट बनी रहेगी और धीरे धीरे आपका ग्रामर मजबूत होगा.
लिखने से ज्यादा आसान है बोलना
अंग्रेजी जितना सरल लिखने में है, उससे भी कहीं ज्यादा सरल बोलने में है. लिखते समय हमसे स्पेलिंग में मिस्टेक हो सकती है. लेकिन बोलने में किसी स्पेलिंग की ज़रुरत नहीं पड़ती. इसलिए बोलने पर ज्यादा ध्यान दें.
सुनें और दोहराएं
पढ़ना और सुनना ही इंग्लिश सीखने के लिए पर्याप्त नहीं है. इंग्लिश सीखने के लिए आपको जरूरी है कि अधिक से अधिक बोलने की प्रैक्टिस करें. जब भी समय मिले खुद से इंग्लिश में बात करने की कोशिश करें. अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदारों से बात करते वक़्त इंग्लिश वर्ड्स का यूज़ करें. सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर भी आप बातचीत में इंग्लिश का यूज़ कर सकते हैं.