काशी को लगातार मिल रही सौगातों में से इसी वर्ष रोपवे (Rope Way) की भी तैयारी है. इसे लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने तेजी से काम करने शुरू कर दिया है. वीडीए ने इसके लिए छ: विभागों को यूटिलिटी शिफ्टिंग का पैसा भेजना शुरू कर दिया है. इसके लिए शासन ने 31.04 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए हैं.


इस पैसे से बिजली के खम्भे, सीवर लाइन, मकान आदि शिफ्ट किये जाएंगे. वीडीए इसके लिए प्रयासरत है कि इस महीने के अंत तक मुआवजा व अन्य कागजी कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू हो जाए. मार्च से रोपवे का काम शुरू करने की तैयारी है. वाराणसी में पहला रोपवे कैंट से गोदौलिया तक बनने जा रहा है.
Also Read:
काशी को मिलेगी ‘Vande Metro’ की सौगात, कई शहरों का सफर होगा आसान
Varanasi Junction से DDU Junction तक बिछेंगे दो नए रेलवे ट्रैक
कैंट से गोदौलिया तक बनने वाले इस पहले रोपवे की दूरी 3.8 किमी है. इस परियोजना की जिम्मेदारी सरकार ने हैदराबाद की कंपनी विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (VSE) को दिया है. वीएसई स्विट्ज़रलैंड की कंपनी बार्थोलेट माशिनेंबाउएजी के साथ मिलकर रोपवे बनाएगी. स्विस कंपनी विश्व समुद्र इंजीनियरिंग को टेक्नोलॉजी और एसेट अवेलेबल कराएगी.