वाराणसी. शिवपुर थाना अंतर्गत रिंग रोड पर रविवार रात हवाई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई. हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश पांडे शिवपुर थाना क्षेत्र से लौट रहे थे तभी चांदमारी चौकी अंतर्गत रोड पर जाम जाम लगने के कारण आपसी विवाद के बाद स्कॉर्पियो सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग किया गया, जिस गाड़ी से अज्ञात बदमाश आए थे उस गाड़ी पर राष्ट्रीय सचिव लोहिया वहानी लिखा था.
फायरिंग के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय तत्काल लालपुर चौकी पर पहुंचे जहां उन्होंने चौकी प्रभारी प्रदीप यादव को घटना की जानकारी दी, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस फायरिंग करनेवालों की तलाश में पुलिस रिंग रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.