वाराणसी. रंगों के त्योहार पर जहा लोग खुशियां मना रहे थे वही परिवारिक विवाद से तंग आकर किशोरी मालवीय पुल जान देने के लिए पहुंच गई. रेलवे ट्रेक पर लोगो की तत्परता रेलवे पुलिस की सतर्कता से बच गई उसकी जान प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की पूर्वांहन एक 17 वार्षिय किशोरी को परिजनों ने डाटा तो काशी स्टेशन के मालवीय ब्रिज के रेलवे ट्रेक मे जान देने पहुंच गई तो इस दौरान सयोंग से कुछ लोगो ने उसको रेलवे ट्रेक मे घुसते देख लिया जिसकी तत्काल सूचना रेलवे पुलिस काशी को दी जिसपर रेलवे पुलिस राहगिरो के संग उस जगह पहुंच उसको पुलिस चौकी पर साथ लाये उसके परिजनों को सूचना दे कर पुलिस चौकी पर बुलाया और परिजन को समझा बुझा कर उनके सुपुर्द किया बताया जाता की चंदौली की रहने वाली किशोरी को आज किसी बात को लेकर उसके परिजनो ने डाट दिये जिस पर वह जान देने रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई.
आरपीएफ के जवान वह स्थानीय लोगो ने युवती का रेस्क्यू कर काशी स्टेशन पर लाया. युवती का रेस्क्यू कर काशी स्टेशन पर लाकर पूछताछ में पता चला कि युवती रंग खेलने को लेकर पड़ी डांट से नाराज होकर मालवीय ब्रिज पर जा पहुंची थी.


वही आरपीएफ के जवानों ने चंदौली जिले का पता मिलने के बाद अलीनगर पुलिस से संपर्क कर 19 वर्षीय युवती का सारा प्रकरण बताया. अलीनगर थाने की पुलिस ने 112 पर लड़की के लापता होने की सूचना प्राप्त होने की बात कही. पुलिस ने युवती के परिजनों को युवती के मिलने की सूचना दी. युवती की मां और बहन काशी स्टेशन पहुंची. युवती को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, वही युवती के परिवार वालों ने आरपीएफ के जवानों का आभार व्यक्त किया.