Farzi Review: नकली को असली से भी ज्यादा असली बनाने की कहानी है ‘फर्जी’

by Admin
0 comment
farzi-review

Farzi Review: अमेज़न प्राइम की इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचा रखा है. द फैमिली मैन (The Family Man) बनाने वाले राज एंड डीके (Raj & DK) लोगों के दिमाग से खेलते हैं. ठीक ऐसा ही इन्होंने ‘फर्जी’ के साथ भी किया है. फर्जी को देखते हुए कभी-कभी ऐसा लगता है कि मानो, दिमाग की नसें फट जाएं.

कहानी

सीरीज जाली नोटों के कारोबार पर आधारित है. जिसका पुलिस बड़े ही चालाकी के साथ सफाया करती है. एक पेंटिंग बनाने वाला आर्टिस्ट किस तरह इसके मायजाल में फंसता है, सीरीज में जाली नोट छापकर उससे असली नोट कैसे कमाएं, इस पूरी सीरीज में यही दिखाया गया है. इसके अलावा भी सीरीज में कई सस्पेंस हैं, जिनके बारे में यहां बता पाना इसके साथ नाइंसाफी होगी. इसके लिए आपको अमेज़न प्राइम पर पूरी सीरीज देखनी होगी.

एक्टिंग और कांसेप्ट

सीरीज का कांसेप्ट बिल्कुल अलग है. फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि पुलिस ने गाड़ियों में जाली नोट पकड़ा है. लेकिन जाली नोटों पर आधारित यह सीरीज सबसे अलग है. सीरीज देखते हुए कहीं कहीं से पुराने विक्रम और बैताल की कहानी याद आती है. जिसमें विक्रम के रूप में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) और बैताल के रूप में के के मेनन (K K Menon) नजर आते हैं. के के मेनन हमेशा ही अपनी एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन करते हैं. इस बार भी वे निराश नहीं करेंगे. के के मेनन और विजय सेतुपति की जोड़ी सीरीज में खूब जमती है.

वहीँ कहानी में एक और किरदार है, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) , जिसे अंडरएस्टीमेट करने की गलती शायद आप कभी नहीं करेंगे. जिसमें हीरो और एक शातिर अपराधी दोनों के किरदार मौजूद हैं. शाहिद कपूर को जाली नोटों के कारोबारी आर्टिस्ट के नाम से जानते हैं. लेकिन इसका असली नाम कुछ और ही है. आर्टिस्ट अपने हुनर की बारीकियों को काफी अच्छे तरीके से जानता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी गांधी जी के चित्र वाले नोट बनाना है. जिसकी बारीकियों को वह कायदे से पकड़ता है. उसका काम है जाली नोटों को असली से भी असली बनाना. जिसमें वह माहिर है.

तीनों स्टार कास्ट ने अपने ओटीटी डेब्यू के लिए बिल्कुल सही कहानी को सेलेक्ट किया है. इन तीनों के अलावा सीरीज में एक और कैरेक्टर सरप्राइजिंग है. वो हैं, भुवन अरोड़ा (Bhuvan Arora), इनका कैरेक्टर एकदम चौकाने वाला है. सीरीज में भुवन को अच्छा स्पेस दिया गया है.

राशि खन्ना (Rashi Khanna) का रोल काफी हद तक एक स्पाई के जैसा है. जिन्होंने सीरीज में एक आरबीआई ऑफिसर का रोल निभाया है. जो कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस के साथ मिलकर जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़ करती है. जिनका काम बिना खूबसूरत दिखे अपना काम करना है.

Also Read: इस एक फिल्म के बार ऋतिक को आए थे लड़कियों के 30 हजार से ज्यादा प्रपोजल्स

क्यों देखें

सीरीज के स्टार कास्ट की एक्टिंग के इतना रिव्यु के बाद तो सवाल ही नहीं उठता कि इस सीरीज को क्यों देखें? सीरीज फुल टाइम एंटरटेनर है. 8 घंटे के पूरे सीरीज को बारी-बारी से एक-एक एपिसोड देखना काफी सरप्राइजिंग है. 8 एपिसोड दर्शकों को कहीं से भी बोर नहीं होने देते, वे दर्शकों को बांधे रहते हैं.

कमियां

सीरीज को यदि आप एक दिन में ही देखना चाहेंगे, तो उसके लिए आपको 8 घंटे टाइम बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है. एक दिन में वो मजा नहीं मिलने वाला, जो आपको 8 दिनों में मिलेगा. इसका मजा लेने के लिए आपको 8 दिनों का समय देना होगा. वेब सीरीज बनाने में कहानी थोड़ी लम्बी कर दी गई है, जो कि थोड़ी छोटी की जा सकती थी. हालांकि 8 दिनों देखने के बाद आप इससे निराश नहीं होंगे. ये हमारा दावा है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.