चुपके-चुपके खेसारी कर रहे थे लिपलॉक, विडियो हो गया वायरल
खेसारी लाल यादव ने आज भोजपुरी सिनेमा की जान बन चुके हैं. बड़े पर्दे के अलावा सोशल मीडिया पर भी उनका जबरदस्त फैन क्रेज है. इन्स्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से भी ज्यादा फालोवर्स हो चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम से हजारों फैन पेज भी चलते हैं. इन फैन पेजेस पर आजकल उनके नए गाने “मुंह मारे राजा” पर बना विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त रेस्पोंस
इस धमाकेदार विडियो में वे अपनी को-एक्ट्रेस महिमा के साथ लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह विडियो वायरल होता जा रहा है और फैन्स इसे ताबड़तोड़ लाइक और शेयर कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.