अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए बेताब हुए फैन्स, एक्ट्रेस ने शेयर की विडियो
भोजपुरी की शेरनी कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ दिनेश लाल ‘निरहुआ’ और श्रुति राव भी नजर आने वाली हैं. कुछ दिन पहले ही अक्षरा अपने को-स्टार के साथ प्रयागराज की सड़कों पर डांस (फिल्म के गाने की रिहर्सल) करते देखी गई थीं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस बिहार के जहानाबाद जिले में पहुंची और इस बीच उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. अक्षरा ने इसकी एक विडियो अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमें हजारों की तादात में उनके फैन्स उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे.
उन्होंने अपने पोस्ट में यह विडियो शेयर करते हुए जहानाबाद के लोगों से मिले उनके प्यार और सम्मान के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने विडियो के कैप्शन में भी लिखा है, ‘बस अब जान ही ले लो मेरी’. इस विडियो में हर कोई सिर्फ अक्षरा की एक झलक के लिए बेकरार दिखाई पड़ रहा है. बता दें की अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेसेज में शामिल हैं.