वाराणसी पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, बाबा काशी विश्वनाथ धाम में किया दर्शन-पूजन
अपने दमदार अभिनय से भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने वाराणसी पहुंची. इस दौरान उनके परिवार के लोग भी उनके साथ थे. तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.
कैप्शन में लिखा, “नमः पार्वती पतय..हर हर महादेव”
इन तस्वीरों में वे बाबा धाम का दर्शन करने के बाद अपने फैन्स से रूबरू होती नज़र आ रही हैं. अक्षरा सिंह ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. फ़ोटोज़ में वो अपनी मां नीलिमा सिंह के साथ पूजा करती हुई दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “नमः पार्वती पतय..हर हर महादेव”. बता दें कि अक्षरा सिंह की भगवान शिव में गहरी आस्था है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेस हैं अक्षरा सिंह
तस्वीरों में अक्षरा कि मां साड़ी पहने हुए दिख रही हैं जबकि अक्षरा व्हाइट जैकेट और ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं. इनमें से मंदिर के बाहर की भी एक तस्वीर है जिसमें बाबा धाम के सुरक्षाकर्मी एवं पुलिस उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. बता दें की अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेसेज में शामिल हैं.
Oh my goodness! Impressive article dude! Many thanks, However I am going
through difficulties with your RSS. I don’t know why I cannot subscribe to it.
Is there anyone else getting identical RSS problems?
Anyone that knows the answer can you kindly respond?
Thanks!!