Earthquake In Turkey: 4 देशों तक मची हलचल, इमारतें उगल रहीं लाशें, भारत भेजेगा मदद

by Admin
1 comment
turkey-earthquake01

Earthquake In Turkey: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्की (Turkey) के हालात पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, “तुर्की में आए भूकंप के कारण जनहानि और संपत्तियों को हुए नुकसान से दुखी हूँ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है. इस विपत्ति की घड़ी में भारत तुर्की के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. इस भूकंप की त्रासदी से निपटने में हरसंभव मदद के लिए हम तैयार हैं.”

दरअसल, तुर्की में सोमवार की सुबह लगातार 3 भूकंप से तबाही मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां अब तक 1900 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीँ हजारों की संख्या में घायल हुए हैं. रेसक्यू टीम घटना के 12 घंटों बाद भी इमारतों के नीचे दबे लोगों को निकालने में लगी हुई है. जिसके बाद लाशों की संख्या और बढ़ सकती है. भूकंप इतना भयानक था कि तुर्की के अलावा यह सीरिया, मिस्र, लेबनान और साइपरस में भी इसके झटके महसूस किये गये. सीरिया में भी सैकड़ों की संख्या में मौतें हुई हैं. हालांकि इन दो देशों के अलावा अभी तक अन्य किसी देश से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

तुर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों को मस्जिदों में शरण दी जा रही है. तुर्की में स्थानीय समय के मुताबिक आज सुबह 04:17 बजे 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र गाजियांटेप के पास था, जो सीरिया बॉर्डर से करीब 90 किमी दूर स्थित है. इसके कारण सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोनों देशों में सैकड़ों इमारतें रातों रात ढेर गईं. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में सीरियाई शरणार्थियों का घर है.

turkey-earthquake01

बताया जा रहा रहा है कि सीरिया के अलेप्पो और हमा शहर में भी काफी नुकसान हुआ है. सीरिया में तुर्की से सटे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं और इसकी राजधानी दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए हैं. सीरिया के हामा शहर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बचावकर्मी मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालते हुए नजर आ रहे हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने भूकंप के बाद ट्वीट किया, “भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया है. हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे. हमारी प्राथमिकता इमारतों के नीचे फँसे लोगों को बाहर निकालना और उन्हें अस्पतालों में भेजना है.” मालूम हो कि पूरे तुर्की में कम से कम 1000 बचावकर्मी तैनात किए गए हैं.

बता दें कि तुर्की दुनिया के उन देशों में आता है, जहाँ बार-बार भूकंप आता है. बताया जाता है कि तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है. इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है और बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है, जो अरेबियन प्लेट के साथ जुड़ता है. तुर्की के नीचे मौजूद एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट एंटीक्लॉकवाइज घूम रहा है. साथ ही इसे अरेबियन प्लेट धक्का दे रही है. घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है, तब यह यूरेशियन प्लेट से टकराती है. इसकी वजह से भूकंप के तगड़े झटके लगते हैं.

You may also like

1 comment

तुर्किये-सिरिया में 4000 से ज्यादा मौतें, 22 घंटे बाद एक महिला को जिंदा निकाला - Hindi News,Breaking News, Latest News, Political News February 7, 2023 - 7:21 am

[…] सड़कों से गुजरते हुए वीडियो के जरिये तबाही का मंजर दिखा रहे […]

Reply

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.