Earthquake in Turkey: पलक झपकते जमींदोज चार हजार से ज्यादा जिंदगियां, तुर्की में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित

by Admin
0 comment
Earthquake in Turkey

Earthquake in Turkey: तुर्किये और सीरिया में सोमवार को लोग गहरी नींद में सोये थे. उन्हें यह आभास भी नहीं रहा होगा वे सोये ज़रूर, लेकिन वे फिर कभी नहीं उठेंगे. यहां पलक झपकते ही दोनों देशों में 4000 से ज्यादा जिंदगियां जमीदोंज हो गईं.

रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता के भूकम्प से दोनों देश दहल उठे. इस प्राकृतिक आपदा में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि 10 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. रेसक्यू टीम लगातार इमारतों के भीतर दबे लोगों को निकालने में लगी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतकों का आंकड़ा 5000 के पार जा सकता है.

तुर्किये में सोमवार को लगातार 3 भूकंप से तबाही मच गई. कुछ ही घंटों के भीतर पहले 7.8, फिर 7.6 और उसके बाद 6.0 तीव्रता के तीन भूकंप आए. तुर्किये में जहां 2,316 लोगों के मरने की खबर है, वहीँ सीरिया में 1999 लोग मारे गये हैं. भूकंप से सैकड़ों इमारतें ढह गई हैं. लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर निकल आए हैं. वहीँ सड़कों पर हो रही बर्फ़बारी ने तुर्किये की ज़िन्दगी को मुश्किल बना दिया है.

Advertisement

7 दिनों का राष्ट्रीय शोक

बता दें कि इससे पहले तुर्किये में वर्ष 1939 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 32 हजार से ज्यादा लोग मारे गये थे. तुर्किये में सुबह आए भूकंप का मुख्य केंद्र तुर्किये के गजियांटेप प्रांत में नूरदगी से 23 किमी दूर पूर्व में रहा. इस घटना के बाद तुर्किये में 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. तुर्किये की अनादोलु संचार एजेंसी ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एदोर्गन के हवाले से बताया कि तुर्की और विदेशी अभ्यावेदनों में 12 फरवरी की सूर्यास्त तक देश का आधा झंडा झुका रहेगा.

तुर्किये में मची तबाही के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल  हो रहे हैं. इसमें ऊंची-ऊंची इमारतों को जमींदोज होते हुए दिखाया गया है. लोग बदहवास हालत में इधर-उधर अपनों की तलाशते नजर आ रहे हैं. कई लोग सड़कों से गुजरते हुए वीडियो के जरिये तबाही का मंजर दिखा रहे हैं.

उधर नीदरलैंड के एक शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को एक ट्वीट कर भविष्यवाणी की थी कि इस क्षेत्र में 7.5 तीव्रता से अधिक का भूकंप आने वाला है. उनकी भविष्यवाणी तीन दिन बाद एकदम सही साबित हुई. सोमवार को तुर्किये में कुल मिलाकर भूकंप के करीब 78 से अधिक झटके लगे.

दोनों देशों में भूकंप के मद्देनजर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा भारत से दो एनडीआरएफ की टीम मदद के लिए तुर्की भेजी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, “तुर्की में आए भूकंप के कारण जनहानि और संपत्तियों को हुए नुकसान से दुखी हूँ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है. इस विपत्ति की घड़ी में भारत तुर्की के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. इस भूकंप की त्रासदी से निपटने में हरसंभव मदद के लिए हम तैयार हैं.”

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.