राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) वाराणसी पहुंच चुकी हैं. दोपहर तीन बजे वे वायु सेना के विमान से बाबतपुर एअरपोर्ट पहुंची. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की. यहां से वे सीधा सड़क मार्ग से काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने विधि विधान से काशी के कोतवाल की आराधना की. इस दौरान प्रेसिडेंट की सिक्योरिटी काफी कड़ी रही.


क्रूज पर होंगी सवार
राष्ट्रपति लगभग चार घंटे तक शहर में रहेंगी. काल भैरव का दर्शन करने के बाद वे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुचेंगी. जहां वे देवाधिदेव महादेव का अभिषेक और दर्शन पूजन करेंगी. इसके बाद गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट जाएंगी. जहां गंगा में क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती देखेंगी.


इनकी लगी है ड्यूटी
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं. उनकी सिक्योरिटी में 450 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 80 सब इंस्पेक्टर, 26 डिप्टी SP और 16 ASP को लगाया गया है. नौसेना के साथ ही जल पुलिस, PAC बाढ़ राहत दल और NDRF के जवानों ने दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है. अग्निशमन, बम निरोधक दस्ते के साथ ही डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है. राष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से होकर गुजरेगा, वहां कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट पहुंची. जहां भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. राष्ट्रपति के साथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.


स्वागत करने वालों में मंत्री अनिल राजभर, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालुगुरु, नीलकंठ तिवारी, रोहनिया विधायक सुनील पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,विधायक सौरभ श्रीवास्तव, स्टेशन कमांडर 39 जीटीसी ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल, एयर कमांडर अनुज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.


वहीँ राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काशी दुल्हन की तरह सज गई है. यहां क्लिक कर देखें Photos