- दम तोड़ रहीं खिलाडियों की प्रतिभा
- 4 किमी तक निकाली गई दंडवत पदयात्रा
संसाधनों की कमी के कारण खिलाडियों की प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं. चंदौली के पीडीडीयू नगर (PDDU Nagar) में एक मिनी स्टेडियम (Stadium) की मांग लम्बे समय से चल रही है. यह मांग मंगलवार को और तेज हो गई.
विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाडियों ने मिनी स्टेडियम की मांग को दंडवत पदयात्रा निकाली. इसके बाद पीडीडीयू नगर भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के आवास पर जाकर पत्रक सौंपा. खिलाडियों ने आरोप लगाया कि अफसरों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते होनहार ख़िलाड़ी गैर जनपदों को पलायन को मजबूर हैं.


चंदौली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्द जी के नेतृत्व में विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाडियों ने अलीनगर में पदयात्रा निकाल स्टेडियम के मांग की आवाज़ उठाई. कुमार नंद जी ने बताया कि यह पदयात्रा 4 किमी तक चली है. इसके बाद सभी लोग भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के पास पहुंचे. जहां उन्हें स्टेडियम के लिए पत्रक सौंपने के साथ ही मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह को कोर्ट ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश, वेतन पर भी रोक
कुमार नन्द जी ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खेल व खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए मैदान बनाने की बात करते हैं, लेकिन जनपद चंदौली में कोई स्टेडियम या मैदान नहीं है. यहां खेल व उससे जुड़े लोगों को प्रतिभा को नजरंदाज किया जा रहा है.


बता दें कि पीडीडीयू नगर (प्राचीन नाम – मुग़लसराय) को मिनी महानगर के नाम से भी जाना जाता है. यहां मिनी स्टेडियम की अत्यंत आवश्यकता है. कई बार सरकार व जन प्रतिनिधियों से इसके लिए बात की गई. लेकिन इसका कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकला. इस बाबत भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मांग को जायज बताते हुए स्टेडियम निर्माण के लिए पूरा प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया है. जल्द ही इस पर काम होगा.

