Crime: मामूली वाद-विवाद में छात्रनेता को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

by Admin
0 comment

वाराणसी। शहर में अपराधियों (Crime) का खौफ आम जनमानस में बढ़ गया है। अपराधियों को अब पुलिस का भी डर नहीं है। रामनगर थाने से चंद किलोमीटर की दूरी पर शुक्रवार को एक छात्र नेता को गोली मार हत्या करने का प्रयास किया गया। हालांकि गोली युवक को छूते हुए निकल गई। उसे पुलिस ने ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया है। जहां उसका ईलाज किया जा रहा है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामूली वाद-विवाद पर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र नेता जितेन्द्र यादव को मनबढ़ों ने गोली मार दी। रामनगर के कोदोपुर कटेसर निवासी जितेंद्र यादव अपने दोस्तों के साथ टेंट सिटी से थोड़ी दूरी पर घूम फिर रहा था। तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गाली गलौज से बात मारपीट तक पहुंच गई।

Also Read:

तुर्किये से ‘ऑपरेशन दोस्त’ को सफल कर वापस लौटे NDRF टीम का काशी में भव्य स्वागत

खालिस्तानियों के आगे पंजाब पुलिस ने टेके घुटने, कैंसिल किया FIR…, गिरफ्तार को बताया मासूम, अमृतपाल ने दिया 1 घंटे का अल्टीमेटम

Advertisement

इतने में एक आदमी ने जितेंद्र पर पिस्तौल साधते हुए गोली चला दी। गोली जितेंद्र की पीठ पर बाईं ओर लगी है। जितेंद्र के साथ मौजूद किशन यादव ने बताया कि उनके एक और साथी हरिओम यादव को भी चोट आई है। जितेंद्र को गोली मारने के बाद बदमाश वहां से भाग गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.