Omicron: देश में ओमिक्रोन से पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान भारत में तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन से बुधवार को पहली मौत हुई है।
अधिकारी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं के एक छोटे समूह को बताया कि देश में ओमाइक्रोन के मामले अब बढ़कर 2,135 हो गए हैं।
बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अब दुनिया में ओमिक्रोन का खतरा मंडराने लगा है। राज्यों में इसके लगातार मरीज मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है।