एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह को कोर्ट ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश, वेतन पर भी रोक

by Aniket Seth
0 comment

तेज तर्रार पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह को हाई कोर्ट ने जौनपुर जिले में हुई एक हत्या के मामले में नोटिस भेजा है. इस मामले में अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ न्यायालय अपार सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने एसपी चंदौली को आदेश दिया है कि अनिरुद्ध सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए 17 फरवरी को हाजिर करें. हाजिर न होने पर डीजीपी और रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट को सूचित करने के लिए भी कहा है.

Also Read: समाजसेवा में बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित हुई चंदौली की बेटी

अनिरुद्ध सिंह जफराबाद थाना क्षेत्र के नमिता केसरवानी हत्याकांड में विवेचक रहे थे. नमिता केसरवानी की हत्या के मुकदमे स्टेट बनाम विकास प्रताप में हाईकोर्ट ने शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया है. अनिरुद्ध सिंह की जिरह के लिया पत्रावली चल रही है. पिछले कई तिथियों वे मुकदमे की गवाही देने नहीं आ रहे थे. वे कानून व्यवस्था की ड्यूटी में व्यस्त होने का हवाला देते आए हैं.

Also Read: अवैध संबंध में हुई हत्या, पत्नी का प्रेम पति से नहीं हुआ बर्दाश्त

13 वर्ष पुराना है मामला

न्यायलय ने कहा है कि हत्या का यह मामला वर्ष 2010 का है. यह काफी प्राचीनतम मुकदमों में से एक है. विवेचक के गवाही न देने के कारण मुकदमे के निस्तारण में विलंब हो रहा है. ऐसे में उनके खिलाफ कोर्ट ने अवमानना नोटिस व वारंट जारी किया. इसके बावजूद वे उपस्थित नहीं हुए. जिस पर कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए एसपी को अनिरुद्ध सिंह की सैलरी रोकने व नियत तिथि तक हाईकोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी किया.

Advertisement

बता दें कि अनिरुद्ध सिंह चंदौली जिले के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. वे वर्तमान में पीडीडीयू नगर में सीओ के पद पर तैनात हैं.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.