कहते हैं कि अच्छे कामों की महक बड़ी दूर तक जाती है. अच्छे काम करने वाला भी इसकी महक का आकलन नहीं कर सकता. कुछ ऐसा ही हाल है, चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर की रहने वाली सारिका दुबे का.
‘ख़ुशी की उड़ान’ संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे को महामना ट्रस्ट गोरखपुर की ओर से चौरी-चौरा में शनिवार को सम्मानित किया गया. समाज में बेहतर कार्यों के लिए सारिका को यह पुरुस्कार चौरी-चौरा के विधायक सरवन निषाद ने प्रदान किया.


सारिका ने बताया कि समाज सेवा कभी किसी एक व्यक्ति से अकेले नहीं होती. यह सम्मान मेरे साथ ही संस्था के सभी सदस्यों और उन सभी लोगों को मिला है, जिन्होंने समाज के प्रति नेक कार्यों में मुझे सहयोग प्रदान किया.


पंडित महामना ट्रस्ट के ओर से ‘चौरी-चौरा प्रतिशोध दिवस’ के 101 वें वर्ष पर शहीद नगर चौरी चौरा के मुंडेर बाजार में शनिवार को एक रैली निकाली गई. जिसमें चौरी-चौरा काण्ड के उन शहीदों को यद् किया गया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. इस दौरान विधायक सरवन निषाद ने समाजसेवियों को सम्मानित किया.