- पुलिस का आश्वासन – 24 घंटे में हत्यारों को पकड़ेंगे
Chandauli: सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरपतियां पुल के पास शनिवार देर शाम हौसलाबुलंद बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी. जिसके बाद घायल अवस्था में मेडिकल संचालक को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आनन फानन में एएसपी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. चंदौली के वार्ड नं० 6 निवासी धीरज गुप्ता की हथियानी चौराहे पर दवा की दुकान है. वे शनिवार की शाम दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. जैसे ही पिपरपतियां पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रहे बदमाशों ने धीरज को गोली मार दी. जिसके बाद वे वहीँ गिर पड़े. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने धीरज को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया. जहां डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल संचालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


शनिवार को हुई इस घटना से व्यापारी काफी आक्रोशित हैं. आक्रोशित व्यापारियों ने चक्का जाम कर दिया और 24 घंटे में हत्यारों को पकड़ने की मांग की. साथ ही परिजन बदमाशों की गिरफ़्तारी, पीड़ित के परिवार को मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे. लोगों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
हर संभव मदद का वादा
तक़रीबन एक घंटे तक चक्का जाम से यातायात प्रभावित रहा. देखते – देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. मौके पर पहुंचे एसपी अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले में तेजी करके हत्यारों को 24 घंटे के भीतर पकड़ने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. जिलाधिकारी ईशा दुहन एवं एसपी अग्रवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो संभव मदद होगी. की जाएगी. घटना के बाद धीरज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.