फेमस एक्टर व डायरेक्टर सतीश कौशिक ( Satish Kaushik ) का गुरुवार तड़के सुबह निधन हो गया। जिसके बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी। 66 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिये दी। प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है।
Pained by the untimely demise of noted film personality Shri Satish Kaushik Ji. He was a creative genius who won hearts thanks to his wonderful acting and direction. His works will continue to entertain audiences. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
Deeply saddened by the sudden demise of actor, director and writer Satish Kaushik Ji. His contribution to Indian cinema, artistic creations and performances will always be remembered. My deepest condolences to his bereaved family and followers. Om Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) March 9, 2023
प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 9, 2023
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
एक्टर सतीश कौशिक तबियत ख़राब होने के एक दिन पहले ही मुंबई में होली खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान वे काफी फिट दिखाई दिए थे। इसका विडियो भी सामने आया है। अचानक मौत को देखते हुए दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई।
सतीश की मौत के बाद बॉलीवुड में मातम सा छाया हुआ है। पोस्टमार्टम में कार्डियक अरेस्ट का खुलासा हुआ है। बता दें कि इस रोग से मरने वाले सतीश अकेले नहीं, बल्कि पहले भी फिल्म इंडस्ट्री में इससे जुडी मौते हुई हैं।
Raju Shrivastava
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवात्सव 10 अगस्त 2022 को 58 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह चले गए। राजू 58 की उम्र में भी काफी फीट थे। जीम में एक्सरसाइज करते वक़्त उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। अंतत: 43 दिनों तक ज़िन्दगी और मौत से जूझते हुए, वे इस दुनिया को अलविदा करते हुए चले गए।


Puneeth Rajkumar
46 वर्षीय कन्नड़ आइकॉन पुनीत राजकुमार गरीबों के मसीहा कहे जाते थे। उन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कमाई का आधा से अधिक हिस्सा डोनेशन में जाता था। 29 अक्टूबर 2021 को इस दुनिया को छोप्द अलविदा हो गए। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई।


Siddhartha Shukla
टीवी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ल 40 वर्ष की उम्र में 2 सितम्बर 2021 को इस दुनिया को छोडकर चले गये। जिसके बाद सिद्धार्थ के फैंस काफी भावुक हो गए थे। बॉलीवुड समेत टीवी इंडस्ट्री में जैसे मातम सा छा गया था। सिद्धार्थ ने वैसे तो कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि बिग बॉस से मिली। सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से बताई गई।


Krishna Kumar Kunnatha (KK)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सिंगर कृष्णा कुमार का 31 मई 2022 को निधन हो गया। जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। KK साउथ कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद 53 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई।


Rajeev Kapoor
80s के फेमस एक्टर राजीव कपूर, जिन्होंने ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म से अपनी पहचान बनाई थी। 58 किम उम्र में उन्होंने भी इस दुनिया को छोड़ दिया। उन्होंने भी 9 फरवरी 2021 को इस दुनिया को छोड़ दिया।


शादी के अगले दिन दुल्हन की मौत
1 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दुल्हन शादी के अगले ही दिन मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे केस
अचानक से हुई मौत का ऐसा केस पहला नहीं है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई केस आए हैं। इससे पहले दिसंबर 2022 में भी ऐसा केस सामने आया था। जब स्टेज पर जयमाला पहनाते ही दुल्हन स्टेज पर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स के अनुसार, उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
12 फरवरी 2023 को प्रयागराज में अपने साली की मैरिज एनिवर्सरी में डांस कर रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक से सीने में दर्द उठा और जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डांस करते अचानक गिरे, मौत
इससे पहले नवंबर 2022 में वाराणसी में भतीजे की शादी में नाचते हुए 40 वर्षीय फूफा की मौत हो गई थी। बारात में शामिल लोगों को लगा कि वे डांस स्टेप कर रहे हैं। लेकिन कुछ देर बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 11 अक्टूबर 2022 को जौनपुर जिले में रामलीला में भगवान शिव के किर्दा का अभिनय करते समय ही कलाकार की मौत होगी।
4 अक्टूबर 2022 को अयोध्या के रुदौली में रावण का अभिनय कर रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 2 सितम्बर को दोस्त के बर्थडे पर डांस कर रहे 45 वर्षीय प्रभात डांस करते करते फ्लोर पर गिर पड़े। जहां उनकी मौत हो गई। मैनपुरी में गणेश उत्सव के दौरान 35 वर्ष के रवि शर्मा हनुमान का रोल करते करते अचानक से गिर पड़े, जहां उनकी मौत हो गई।
हार्टअटैक से बचने के लिए सावधानीयां
• घर से बाहर का खाना और तला भुना खाना न खाएं।
• तंबाकु का सेवन न करें।
• अल्कोहल का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।
• तनाव से दूर रहें, खुश रहने की कोशिश करें।