Breast Milk Jewellery: महिला ने मां के दूध से बना दी करोड़ों की ज्वेलरी, कमाल का बिज़नेस आईडिया

by Aniket Seth
0 comment

Breast Milk Jewellery: नवजात शिशु के लिए मां का दूध सबसे अच्छा आहार होता है. पुरनिये व पेडियाट्रिशियन भी मां के दूध को ही प्राथमिकता देते हैं. किसी भी महिला के लिए मां बनना और अपने बच्चे को छाती से चिपका कर ब्रेस्ट फ्रिडिंग कराना, ये किसी खूबसूरत पल से कम नहीं होता. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मां के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपने ब्रेस्ट मिल्क से एक गजब का स्टार्टअप बिजनेस शुरु करने का आइडिया ढूंढ निकाला. अब आप सोच रहें होगे ब्रेस्ट मिल्क से बिजनेस ये कैसे हो सकता है. जी हां सुनकर थोड़ा अजीब लगा ना, हमें भी पहले बिल्कुल ऐसी ही लगा था. लेकिन आपको बता दें कि ये सच है. महिला ब्रेस्ट मिल्क से करोंड़ों रुपए की इनकम कर रही है. तो चलिए आपको बताते है कि आखिर कौन है वो महिला और ऐसा कौन सा बिजनेस है, जो ब्रेस्ट मिल्क के जरिए हो रहा….  

मां के दूध से बना गहना

हर मां अपने बच्चे बहुत प्यार करती है और उसके ब्रेस्ट फीडिंग करने के इस खूबसूरत याद को संजोकर रखना चाहती है. क्योंकि इस दौरान एक मां जो महसूस करती है वो उसके जीवन के सबसे खास पलों में से एक माना जाता है. इस खूबसूरत सी याद को संजो कर रखने के लिए एक लंदन में रहने वाली तीन बच्चों की मां साफिया रियाद ने की एक प्रोडक्ट बनाया है. जिसका नाम है ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी. यानी मां के दूध से बना गहना जिसे वो औरत उम्र के किसी भी पड़ाव में पहन सकती है. ये खास ज्वेलरी मां को उस समय की याद दिलाएगी जब वो मां बनी थी और अपने कलेजे के टुकड़े को अपने सीने से लगाकर दूध पिलाती थी.

दुनियाभर में इस ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी की मांग

बता दें कि लोगों को महिला का ये बिजनेस आइडिया काफी पसंद आ रहा, वहीं दूसरी ओर महिलाएं इसे इसलिए भी पसंद कर रही क्योंकि ये उन्हें भावनाओं से जोड़ रही है. दुनियाभर में इस ज्वेलरी की मांग तेजी से हो रही है. साफिया को पूरे देश से ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी बनाने के ऑर्डर मिल रहे हैं.

अवार्ड विनिंग कंपनी

बता दें कि, साफिया रियाद ने सबसे पहले अपने ही दूध से ज्वेलरी बनाई. इसके बाद सन 2019 में साफिया और उनके पति एडम रियाद ने इसके बारे में और जानकारी इकट्टठा कर एक कंपनी की शुरुआत की, जिसका नाम Magenta Flowers है. आपको बता दें कि अब यह एक अवॉर्ड विनिंग कंपनी बन चुकी है और अब तक यह कंपनी ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी के 4000 से ज्यादा ऑर्डर पूरे कर चुकी है.

Advertisement

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, यह कंपनी 2023 तक 1.5 मिलियन पाउंड यानी 15 करोड़ रुपये के बिजनेस का मुनाफा कमा सकती है. यानी आने वाले समय में ये बिजनेस रिकॅार्ड तोड़ कमाई करेगा.

ज्वेलरी जो संजो सके, मां के ब्रैस्ट फीडिंग के याद को

साफिया का कहना है कि महिलाओं के लिए ब्रेस्ट फीडिंग का समय बहुत ही खास होता है वो उस दौर को हमेशा याद रखती हैं. इससे अच्छा क्या हो सकता है कि वो अपने ब्रेस्ट मिल्क से बनी ज्वेलरी को हमेशा पहन सकें. साफिया ने बताया कि अब भी लोगों में ब्रेस्ट मिल्क को एक तरह का संकोच है. जैसे ये कोई छिपा हुआ खजाना हो.

ब्रेस्ट मिल्क से बनाती है कई तरह की ज्वेलरी

साफिया ने बताया कि वो ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी के जरिए मां और बच्चों को ऐसी खूबसूरत याद देना चाहती हैं, जिसे देखकर वो हमेशा खुश हो सकें और य़े उन्हें इमोशनली जोड़ कर रखें. साफिया ने बताया कि ब्रेस्ट मिल्क ज्वेलरी को बनाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क को प्रिजर्व करके रखा जाता है और फिर उसमें कुछ ऐसी चीजें मिलाई जाती है कि वो ज्वेलरी की शक्ल ले पाए. साफिया ब्रेस्ट मिल्क से रिंग, नेकलेस जैसी कई चीजें बनाती है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.