बड़ी खबर: वाराणसी में बड़े पैमाने पर चल रहा था Sex Racket, पुलिस की छापेमारी में 8 गिरफ्तार

by Aniket Seth
0 comment
sex-racket

वाराणसी पुलिस को सेक्स रैकेट में बड़ी कामयाबी मिली है। भेलुपुर थाने की पुलिस ने मह्मूरगंज के एक फ्लैट से सेक्स रैकेट (Sex Racket) में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से किये गये छापेमारी में पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 4 लड़कियां और 4 लडके पकडे गये हैं।

जानकारी के अनुसार, महमूरगंज चौकी अंतर्गत नेवादा के विश्वनाथ पुरी कॉलोनी में मुखबिर की सूचना पर भेलुपुर पुलिस ने रविवार को रेड डाली। बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ चल रही है।

Also Read: चाहते हैं Perfect Sex Life? आजमाएं ये 5 ड्राइव बूस्टिंग फ़ूड, होगी पलंगतोड़ क्रांति

स्थानीय पार्षद ने बताया कि दोपहर के बाद मुझे जानकारी मिली कि कुछ बाहरी लोगों के द्वारा सेक्स रैकेट का काम एरिया में चल रहा है। इसके पूर्व में भी लगभग 4 वर्ष पहले ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। इसके बाद 4 साल के भीतर ऐसी कोई घटना नहीं हुई, लेकिन वर्तमान में कुछ हफ्ते पहले कुछ नए लोग एरिया में आए थे। वहीं पुलिस को जब जानकारी लगी तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए इस रैकेट का पर्दाफाश किया।

इस मामले में भेलूपुर थाना के इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने कहा कि सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। इंक्वायरी का काम पूरा करके इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.