केंद्र सरकार ने रविवार को 13 राज्यों के राज्यपाल (Governor) और उप-राज्यपाल बदले हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. भगत सिंह कोश्यारी पिछले दिनों शिवाजी पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे. उनकी जगह रमेश बैस महाराष्ट्र के गवर्नर बनाए गये हैं. रमेश बैस अभी तक झारखंड के राज्यपाल थे.
हाल ही में जनवरी में रिटायर हुए जस्टिस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया है. रिटायर्ड जस्टिस नजीर राम मंदिर, ट्रिपल तलाक जैसे बड़े मामलों में फैसला दे चुकी बेंच में शामिल थे.
जिन 13 राज्यों के राज्यपाल (Governor) बदले गये हैं, उन राज्यों में से 9 राज्यों में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी अपना वोट बैंक फिक्स करने के लिए ऐसे दांवपेंच आजमा रही है.


Also Read This:
इन राज्यों में भी बदले गये राज्यपाल और उप-राज्यपाल
1. लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अब अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल
2. यूपी विधानसभा परिषद के सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अब सिक्किम के राज्यपाल
3. तमिलनाडु BJP के पूर्व अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन अब झारखंड के राज्यपाल
4. BJP वर्किंग कमेटी के सदस्य गुलाब चंद कटारिया अब असम के राज्यपाल
5. BJP नेता शिव प्रताप शुक्ला अब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल
6. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा अब लद्दाख के उप-राज्यपाल
7. सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस एस अब्दुल नजीर अब आंध्र प्रदेश के राज्यपाल
8. मणिपुर के राज्यपाल एलए गणेशन अब नगालैंड के राज्यपाल
9. बिहार के राज्यपाल (Governor) फागू चौहान अब मेघालय के राज्यपाल
10. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अब बिहार के राज्यपाल
11. आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन अब छत्तीसगढ़ के राज्यपाल
12. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अब मणिपुर के राज्यपाल
9 चुनावी राज्यों के राज्यपाल बदले गए
इसी साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इनमें पूर्वोत्तर के चार राज्यों त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, हिंदी बेल्ट के तीन बड़े राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवंबर में चुनाव होने हैं. दक्षिण के कर्नाटक और तेलंगाना में भी इसी साल चुनाव हैं. जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाए गए लद्दाख में उपराज्यपाल (LG) की नियुक्ति की गई है.
शिवाजी पर बयान के बाद विवादों में थे कोश्यारी, शाह से पूछा था- पद पर रहें या नहीं
छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में रहने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर (Governor) भगत सिंह कोश्यारी ने गृहमंत्री अमित शाह को 6 दिसंबर को चिट्ठी लिखकर मार्गदर्शन मांगा था. उन्होंने गृहमंत्री से पूछा था- उन्हें इस पद पर बने रहना है या नहीं.
कोश्यारी ने 19 नवंबर को औरंगाबाद में एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिवाजी को पुराने दिनों का आइकॉन कहा था. कोश्यारी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी और NCP प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे.