बड़ा खुलासा: लव ट्रायंगल में हुई दवा व्यापारी की हत्या, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के दोस्त को उतारा मौत के घाट

by Aniket Seth
0 comment
  • एक फूल दो माली की कहानी आई सामने

बीते दिनों चंदौली के पिपरपतियां गांव में दवा व्यापारी धीरज गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. लगभग एक सप्ताह से ज्यादा समय से उलझी गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.

इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसमें लव ट्रायंगल की गुत्थी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है. पुलिस ने चंदौली के इंदिरा नगर निवासी दवा कारोबारी धीरज गुप्ता की हत्या करने वाले उसके प्रेमिका के पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए नगद ईनाम देने की भी घोषणा की.

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 11 फरवरी की शाम मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का पर्दाफाश करने हेतु सीओ सदर व सीओ मुग़लसराय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चंदौली, स्वाट टीम, सर्विलांस व आईजीआरएस प्रभारी की टीम को लगाया गया था. सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे. जिसमें पता लगा कि प्रेम प्रसंग में दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता की हत्या शशिकांत यादव ने की है.

ब्यूटी पार्लर चलने वाली युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक, हथियानी गांव में धीरज गुप्ता का ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरज के साथ प्रेम प्रसंग चलने के बाद युवती अपने पूर्व प्रेमी शशिकांत से धीरे-धीरे दूर होने लगी. जो कि शशिकांत को रास नहीं आया. इस बात की जानकारी शशिकांत को होते ही वह उसे धीरज से दूर रहने के लिए कहने लगा. लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद भी वह धीरज के साथ प्रेम प्रसंग को अंजाम देती रही.

Advertisement

तो जान से धोना पड़ेगा हाथ

शशिकांत ने 30 जनवरी को ब्यूटी पार्लर संचालिका को फोन कर धीरज से दूर रहने के लिए बोला. ऐसा न करने पर उसने धीरज को रास्ते से हटाने की बात कही थी. नाराज होकर युवती ने शशिकांत का नंबर ब्लॉक कर दिया. इस बात से शशिकांत आगबबूला हो गया, जिसके बाद उसने धीरज को फ़ोन करके धमकी दी कि यदि तुमने ब्यूटी पार्लर संचालिका से बात करना बंद नहीं किया, तो तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा.

धीरज ने यह बात पार्लर संचालिका को बताई, उसके बाद भी दोनों की बातचीत और प्रेम प्रसंग जारी रहा. इससे क्षुब्ध होकर शशिकांत ने धीरज के हत्या की साजिश रची. घटना वाले दिन शाम 7:30 के आसपास शशिकांत अपने दो साथियों संग पिपरपतियां पुल पर धीरज का इंतजार करता रहा. जैसे ही धीरज मेडिकल स्टोर बंद कर घर जाने के लिए पुल के पास पहुंचे, शशिकांत ने उनकी गर्दन में गोली मार दी. वहीँ बाइक पर सवार होकर तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. एसपी ने बताया कि सबूतों के आधार पर दो गोपनीय लोगों के नाम भी सामने आए हैं.

Also Read:

बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली, नाराज व्यापारियों ने किया चक्का जाम

लापरवाही: जानलेवा हमले के 15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, पीड़ित ने IG से लगाई गुहार

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.