BHU: कुलपति ने दिव्यांगजनो की समस्याओं के लिए गठित की समित

by Shwetabh Singh
0 comment

वाराणसी. कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन (Prof.Sudheer Kumar Jain) ने काशी हिंदू विश्विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों और कार्यरत दिव्यांगजन शिक्षकों,कर्मचारियों के लिए लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए में स्थायी समिति का गठन किया है.

दिव्यांगजन समिति के अध्यक्ष सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थवशास्त्र विभाग के प्रो. मृत्युंजय मिश्र होंगे. यह समिति विश्विद्यालय में दिव्यांगजनों की समस्या पर विचार करेगी और समाधान की दिशा में अपनी अनुशंसाएं देगी.

प्रो. ए. गंगाधरन (इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय), डॉ. सीमा तिवारी (महिला महाविद्यालय), व डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय (शिक्षा विभाग) को समिति का सदस्य नामित किया गया है. दावा है कि वह दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं के संदर्भ में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अत्यंत गंभीर है.

इसी क्रम में कुलपति ने स्थायी समिति गठित की है. समिति की कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय में कार्य और अध्ययन के दौरान दिव्यांगजनों को किसी तरह की चुनौतियां पेश न आएं. उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान निकाला जा सके.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.