बाजार में धूम मचाएगा ‘भारत आटा’, महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार की घोषणा

by Admin
0 comment
  • रिटेल आउटलेट्स और मोबाइल वैन्स के जरिये कराया जाएगा उपलब्ध

आटे की क्राइसिस से कई देश परेशान हैं. पाकिस्तान में सब्सिडी पर आटा खरीदने के लिए लोग घंटो लाइन लगा रहे हैं. भारत में भी आटे की कीमत में बढ़ोतरी जारी है. गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है. इसको लेकर घर के आर्थिक बजट को संभालने वाली महिलाएं बेहद परेशान है. ऐसे में केंद्र सरकार की एक खबर आपको राहत प्रदान कर सकती है. जी हां, केंद्र सरकार आपके लिए ‘भारत आटा’ ला रही है, जो आपको महज 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर मिल सकता है. वह भी कहीं और नहीं बल्कि आपके घर के बाहर सरकार की मोबाइल वैन पर. यह आटा केंद्र सरकार की ओपन मार्केट सेल स्कीम के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

Also Read This: बड़ी खबर: गाड़ियों में अब लगेंगे क्वालिटी वाले टायर, Bridgestone इंडिया करेगी 600 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

दरअसल केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टोर्स से महज 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की सस्ती दर पर गेहूं बाजार में उपलब्ध कराया है. इसके तहत केंद्रीय भंडार नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को करीब 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध कराया गया है. इन संस्थानों को इस गेहूं को आटे में बदलकर 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कंज्यूमर्स को उपलब्ध कराना है. ये आटा इन संस्थानों के विभिन्न रिटेल आउटलेट्स और मोबाइल वैन्स के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा.

इस आटे को ‘भारत आटा’ नाम दिया गया है. हालांकि संस्थान अपनी सुविधा के हिसाब से कोई दूसरा नाम भी चुन सकते हैं. केंद्रीय भंडार के आउटलेट्स पर यह आटा 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलना शुरू हो गया, जबकि नैफेड और एनसीसीएफ इसी दाम पर अपनी सप्लाई आगामी छह फरवरी से शुरू करेंगे.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.