Bhadohi: फाइलेरिया की दवा खाने से 25 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

by Admin
0 comment

भदोही के औराई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर में गुरुवार को एक अनहोनी घटना घट गई. यहां फाइलेरिया की दवा खाने से 25 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चे पहली से पांचवीं की कक्षा के बताए जा रहे हैं. सभी बच्चों को ज्ञानपुर स्थित जिला अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत सामान्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीँ 23 बच्चों का अभी भी ईलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, मल्लूपुर गांव के कई बस्तियों के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं. फाइलेरिया अभियान के तहत बच्चों को गुरुवार को आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम दवा खिलाने के लिए विद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने बच्चों को दवा खिलाया. उसी दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सुनिधि, रश्मि, अर्पिता दूबे, ममता, शिखा, वंदना, काजल समेत 25 बच्चों को उलटी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई. इसे देखकर प्रशासन में खलबली मच गई.

विद्यालय प्रशासन में मची खलबली

बीमार बच्चों की उम्र 5 से 10 वर्ष बताई जा रही है. आनन-फानन में बच्चों को ज्ञानपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

खाली पेट दवा खाने से दिक्कत हुई है. कुछ देर में स्थिति सामान्य हो जाएगी.  फाइलेरिया की दवा खाली पेट नहीं खिलाई जाती है.

–              सीएमओ डॉ० संतोष कुमार चक

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.