वाराणसी। काशी की होली अपने आप में बेहद खास होती है। जोगीरा पर थिरकते लोगों ने काशी में इस वर्ष दो दिनों तक होली खेली। एक और जहाँ काशी में 6 मार्च को कई जगहों पर होलिका जली, वहीँ तिथियों के कंफ्यूजन के कारण कई जगहों पर होलिका 7 मार्च को जली।
काशी के लोगों ने 7 को अपने घरों में होली खेली। इस दौरान सभी दुकानें व मार्केट खुले रहे। 8 मार्च को काशीवासियों ने पूर्ण रूप से होली का सेलिब्रेशन किया। घाटों से लेकर मोहल्लों तक और घरों से बाजारों तक अबीर गुलाल की बौछार होती रही। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, सभी एक दुसरे को रंग और गुलाल लगाने को आतुर दिखे। घाटों पर लोग होली के गानों पर डांस करते हुए नजर आए…
देखें फ़ोटोज़-




























देखें विडियो-