Punjab University में होली खेल रहे हिन्दुओं पर हमला, सुरक्षाकर्मियों ने भी दिया कट्टरपंथियों का साथ, हिन्दू बोले – ‘हम सेफ नहीं’

by Admin
0 comment
punjab-university-atatck-on-hindus

Punjab University: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अक्सर हमले होते रहते हैं। ये हमले तब और बढ़ जाते हैं, जब नजदीक में कोई त्योहार हो। इस्लामिक कट्टरपंथी अक्सर हिन्दू त्योहारों पर अवांछनीय घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में हुई है। जहां होली खेल रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं को कट्टरपंथियों ने अपना निशाना बनाया।

पाकिस्तान के लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में होली (Holi) खेल रहे हिन्दू छात्रों पर हमला हुआ है। यह हमला इस्लामी जमीयत तुलबा (IJT) नाम के एक इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन ने किया है। इस हमले में 15 छात्र घायल हुए हैं। पीड़ित छात्रों ने कहा है कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस आयोजन की अनुमति ले रखी थी। इसके बावजूद यूनिवर्सिटी के गार्डों ने हमलावरों का पक्ष लिया। 6 मार्च को हुई इस घटना में अभी तक कोई एफआईआर नहीं हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंध काउंसिल के महासचिव कासिफ ब्रोही ने भी हिन्दू छात्रों द्वारा कार्यक्रम की अनुमति लेने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि इसी कार्यक्रम के दौरान इस्लामी जमीयत तुलबा के सदस्य यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहुँच गए। माना जा रहा है कि इस कट्टरपंथी समूह को यूनिवर्सिटी में हो रहे आयोजन की जानकारी हिन्दू छात्रों द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट से मिली थी। तब उन्होंने सोशल मीडिया पर ही हिन्दू छात्रों को धमकाया भी था। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

कुरान हाथ में लेकर कट्टरपंथियों ने किया हमला

घटना के दिन सोमवार को कार्यक्रम के दौरान ही IJT के सदस्य विश्वविद्यालय कैम्पस में पहुँच गए। उन्होंने वहाँ पहुँचते ही हिन्दू छात्रों को धमकियाँ देना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद हाथापाई शुरू हो गई। होली के इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 हिन्दू छात्र मौजूद थे। हमलावरों के हाथों में बंदूकें और डंडे होने का दावा किया जा रहा है। आरोप है कि हमलावरों ने अपने हाथों में कुरान ले रखी थी। इस दौरान मची अफरातफरी में होली का कार्यक्रम रद्द हो गया। इस घटना के विरोध में जब हिन्दू छात्र यूनिवर्सिटी के कुलपति के ऑफिस में विरोध दर्ज करवाने पहुँचे तब वहाँ मौजूद गार्डों ने भी उन्हें डंडों से पीटा।

vedanta Academy
Advertisement

Also Read:

Holi पर ‘एक मोहल्ला, एक होलिका’ का ज्ञान, ईद पर ‘एक मोहल्ला, एक बकरा’ वाला सलाह कब मिलेगा? लिबरल गिरोह का ज्ञान बांटने का चलन फिर से शुरू

RSS फांसीवादी, मुस्लिम भाईचारे के बीच दीवार बना दी: कैंब्रिज में Rahul Gandhi ने उगला ज़हर, Pak के ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ के साथ मंच किया था साझा

होली खेलने पर मारा जा रहा पत्थर

एक अन्य वीडियो में एक छात्र ने खुद को पत्थर मारे जाने का आरोप लगया है। वहीं दूसरे छात्र का कहना है कि वो यूनिवर्सिटी में सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने हाथों में कागज ले रखे हैं। उन्हें ‘सेव माइनॉरिटी’ के नारे लगाते सुना जा सकता है। इसके अलावा वह ये भी कहते हैं कि उनके पास कोई भी आजादी नहीं है, उन्हें होली खेलने पर पत्थर मारा जा रहा है।

आरोप यह भी है कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड 4 से 5 हिन्दू छात्रों को अपने साथ गाड़ी में भर कर ले गए। इस मारपीट के चलते पीड़ित छात्र अपनी शिकायत भी नहीं दर्ज करवा पाए। पाकिस्तान के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में लगभग 15 छात्र घायल हुए हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है। इसमें से कुछ छात्रों के नाम बिशन लाल, विजय कुमार, विशाल कुमार हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि अभी तक किसी ठोस कार्रवाई या गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.