Assembly Election 2023: नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कसी कमर, घोषित किए उम्मीदवार

by Admin
0 comment

2023 की शुरुआत से ही राजनीतिक पार्टियां राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) की तैयारियों में लग गई हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नागालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalay) में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नागालैंड में बीजेपी पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. इसके तहत NDPP के पास 40 और भाजपा के पास 20 सीट होने का अनुमान है.

मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. जिसमें नामांकन 7 फरवरी को होगा तथा मतगणना दो मार्च को की जाएगी. दूसरी ओर मेघालय में बीजेपी राज्य की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नागालैंड इकाई के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी (Ernest Mawrie)ने किया.

बीजेपी ने चुनाव के लिए पूरी एड़ी चोंटी का जोर लगा दिया है

पांच नए चेहरों पर बीजेपी ने खेला दांव

पार्टी के नागालैंड प्रभारी नलीन कोहली ने बताया कि भाजपा ने जिन 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से 11 सीटों पर पार्टी के वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. पार्टी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काटा है. उन्होंने बताया कि 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने चार उम्मीदवारों को फिर से टिकट दिया गया है जबकि पांच नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है.

ADVT.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेघालय (Megahalaya) विधानसभा चुनाव के लिए भी गुरुवार को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी (Urnest Mavari) ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.