बजट जारी होने के बाद 2 दिन बाद ही अमूल दूध के दामों में उछल आया है. अमूल दूध के दाम 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा दिए गए हैं. गुजरात डेयरी को- ऑपरेटिव ने कहा है कि नई कीमतें तत्लक प्रभाव से लागू कर दी गई हैं. अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय के दूध की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि अमूल ने बीते अक्टूबर 2022 में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
प्रोडक्शन में कमी से बढ़ रहे दाम
ढूढ़ की कीमतें बढ़ने का कारण ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी बताई जा रही है. पिछले वर्ष की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20 % बढ़ी है. इनपुट लागत में बढ़ने के कारण अमूल मेम्बर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 8-9% तक की बढ़ोतरी की है.


10 महीनों में 12 रुपए तक महंगा
पिछले 10 महीनों में दूध के दाम 12 रुपए तक बढ़े हैं. इससे पहले करीब 7 वर्षों तक दूध के दाम नहीं बढ़े थे. दूध की कीमतों में अप्रैल 2013 और मई 2014 के बीच 8 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. जो की काफी ज्यादा थी. चूंकि गर्मियों में दूध का उत्पादन कम हो जाता है, इस वजह से दूध कंपनियों को पशुपालकों से अधिक कीमत पर दूध खरीदने होते हैं. सिलिये एक्सपर्ट्स के अनुसार, दूध के दामों में अभी आगे और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
Also Read: Union Budget 2023: बीजेपी बोली ऐतिहासिक, वहीँ विपक्ष ने बताया निराशाजनक
कांग्रेस ने ली चुटकी
अमूल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर चुटकी ली है. उन्होंने भाजपा सरकार को ‘अच्छे दिन’ वाले स्लोगन की याद दिलाई है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया. पिछले एक साल में 8 रुपए दाम बढ़े हैं. फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर थी. फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर हो गया. अच्छे दिन?’