चंदौली (पड़ाव)। होली का सीजन है। मार्केट में खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। सबको अपने और अपने परिवार के लिए कपड़े खरीदने हैं। हर व्यक्ति फैशन में अच्छा दिखना चाहता है। बात फैशन की हो, और ब्रांडेड पहनने का मन हो, लेकिन ब्रांडेड के दाम के वजह से पीछे हट जाते हैं। ऐसे में पड़ाव- बहादुरपुर मार्ग पर स्थित फैशन टाउन (Fashion Town) आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यहां आपको लोकल के दाम में ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे।




ब्रांडेड कपड़े किफायती रेट में
फैशन टाउन के ओनर अमित यादव के अनुसार, उनकी शॉप का टैगलाइन ही है, ‘लोकल के दाम में ब्रांडेड पहनें।” अमित यादव ने द फ्रंट फेस इंडिया से बातचीत में बताया कि उनके यहां किफायती दाम में सभी ब्रांड के मेंस कपड़े अवेलेबल हैं। लोकल लोग पहले कपड़े खरीदने नईसड़क और गोदौलिया के मार्केट जाते थे। वहां उन्हें मंहगे दामों पर कपड़े सही नहीं मिल पाते थे। ऐसे में फैशन टाउन खुल जाने से लोगों को अब कहीं दूर जाने से सहूलियत मिल गई है।


ब्रांड से कोई समझौता नहीं
अक्सर देखा गया है कि ब्रांड के नाम पर लोगों के साथ धोखा हो जाता है। ब्रांडेड का टैग लगाकर लोग नकली कपड़े दे देते हैं। जिससे दुकान की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगते हैं। लोग अपने साथ धोखाधड़ी करने वाले दुकानों पर दोबारा जाना पसंद नहीं करते। लेकिन फैशन टाउन के साथ ऐसा नहीं है। यहां ब्रांडेड के नाम पर केवल ब्रांडेड कपड़े ही मिलते हैं। शॉप के ओनर अमित यादव के अनुसार, विश्वसनीयता के दम पर ही हमारी दुकान में ग्राहकों की कमी नहीं रहती है। यहां से कपड़े लेने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं।
Also Read:
पड़ाव: कर्ज से परेशान दुकानदार ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
Masan Holi 2023: काशी में जलती चिताओं की राख से खेली गई होली, 350 वर्ष पुरानी है परम्परा
इन ब्रांड्स के कपड़े हैं अवेलेबल
वैसे तो फैशन टाउन में कई ब्रांड्स के मेन्स कपड़े अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें से कुछ चुनिंदा जो इस प्रकार हैं –
स्पार्की, वायर, जेकेजे, ज़ारा लुईस, स्पाइनर, स्निच आदि।