काशी दर्शन कर भाव विभोर हुईं एक्ट्रेस Raveena Tondon, बोलीं – ‘इससे सुंदर और दिव्य कुछ भी नहीं’

by Aniket Seth
0 comment
raveena-tondon-in-varanasi

Raveena Tondon in Kashi

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से काशी में पर्यटकों की संख्या तीन गुनी हो गई है। आए दिन कोई न कोई वीआईपी बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहा है। इसी क्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 90s की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) वाराणसी पहुंची हैं।

इस दौरान उन्होंने घाट पर दीपदान करके अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने काशी के बारे में कहा कि इससे दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं है।

इसके अलावा एक्ट्रेस ने काशी के घाटों का भ्रमण किया और गंगा में बोटिंग भी की। काशी नगरी का खूबसूरत नजारा देख वे भाव विभोर हो उठीं। इस दौरान उन्होंने घाटों पर भी सेल्फी ली।

Advertisement

बता दें कि रवीना ने अपनी काशी भ्रमण की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने पापा के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.